Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: एंट्री टैक्स पर जाम से राहत के लिए अलग लेन बनाने के निर्देश, सड़क हादसों में मददगार होंगे सम्मानित

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 09 जनवरी। बिलासपुर जिला मुख्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने की। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बरठीं के पास भल्लू में मरोतन से घुमारवीं जा रही बस के सड़क हादसे के दौरान स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों एवं अन्य लोगों द्वारा किए गए त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी व्यक्तियों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुलिस विभाग को हादसे के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी लोगों की विस्तृत सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए, वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को यह सूची राज्य स्तर पर भेजने को कहा गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की सहायता करने वालों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल सके।

बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में नौ दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें लखनपुर, वेटनरी चौक, बागाखुर्द, भगेड़, नस्वाल पट्टा, दधोल, दकड़ी चौक, हारकुकार, कुठेड़ा और ग्वालथाई शामिल हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरे किए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

गरामोड़ा के पास हिमाचल प्रवेश द्वार पर एंट्री टैक्स के दौरान लगने वाले लंबे जाम की समस्या पर भी चर्चा की गई। इस पर निर्देश दिए गए कि हिमाचल प्रदेश के वाहनों के लिए सड़क को चौड़ा कर अलग एंट्री लेन विकसित की जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और आम लोगों को जाम से राहत मिले।

अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में नागरिक आचरण की शिक्षा पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और स्वच्छता के प्रति जागरूकता विकसित करने से भविष्य में दुर्घटनाओं में कमी आएगी और जिम्मेदार नागरिक तैयार होंगे।

बैठक में आम जनता की जानकारी के लिए बताया गया कि फोरलेन मार्ग पर किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना या आपात सहायता के लिए 108 एंबुलेंस सेवा और 112 आपातकालीन सहायता नंबर उपलब्ध हैं, जबकि किसी भी आपदा की स्थिति में 1077 टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक आई-टेस्टिंग कैंप आयोजित करने को कहा गया, ताकि वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!