न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 09 जनवरी। दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोप है कि शातिर बदमाशों ने बस यात्रा के दौरान नशीला पदार्थ सुंघाकर बुजुर्ग को बेहोश कर दिया और उनकी नकदी, मोबाइल फोन व बैग लेकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में बुजुर्ग को कड़ाके की ठंड में पांवटा साहिब बस स्टैंड परिसर में उतार दिया गया, जहां वह पूरी रात बेसुध पड़े रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के जिला सिरमौर स्थित गांव दुगाना निवासी ट्रांसपोर्टर बलबीर पुंडीर दिल्ली से पांवटा साहिब के लिए एचआरटीसी बस में सवार हुए थे। उन्होंने दिल्ली काउंटर से 426 रुपये का टिकट खरीदा था। बस स्टाफ के अनुसार टिकट जांच के दौरान वह पूरी तरह सामान्य नजर आ रहे थे। बस यमुनानगर में रात करीब आठ बजे लगभग 25 मिनट तक रुकी, उस दौरान भी उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
आरोप है कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गए। पांवटा साहिब पहुंचने पर जब बार-बार आवाज देने के बावजूद वह बस से नहीं उतरे तो कंडक्टर ने उन्हें नशे की हालत समझकर रात करीब दस बजे बस स्टैंड पर उतार दिया। इसके बाद बुजुर्ग पूरी रात ठंड में बस स्टैंड परिसर में ही पड़े रहे।
परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब छह बजे तक भी किसी ने उनकी सुध नहीं ली। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करवाया गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि बस स्टैंड पर तैनात चौकीदार ने घटना की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची।
पीड़ित बुजुर्ग फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनके पास कितनी नकदी थी। उनका बैग और मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो सका है। संतोषजनक उपचार न मिलने के कारण परिजन उन्हें आगे इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जा रहे हैं।
इस घटना ने एचआरटीसी बसों में यात्रियों की सुरक्षा और पांवटा साहिब बस स्टैंड पर पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बस स्टैंड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। वहीं, एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है और पीड़ित के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
