न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 जनवरी। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जिला बिलासपुर के विभिन्न उपमण्डलों में दो-दो स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश संबंधित क्षेत्रों में परंपरागत त्योहारों एवं उत्सवों के अवसर पर रहेंगे। Click Here To Read Holiday Notification
आदेश के तहत उपमण्डल सदर तथा झण्डुता में 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार उपमण्डल घुमारवीं में 9 अप्रैल को ग्रीष्मोत्सव तथा 3 अक्तूबर को सीर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं श्रीनैना देवी जी उपमण्डल में 25 मार्च को महाअष्टमी तथा 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश संबंधित उपमण्डलों में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य अधिसूचित संस्थानों पर लागू होंगे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
