न्यूज अपडेट्स
शिमला, 14 जनवरी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के मुख्य कार्यालय पहुंचकर निगम के बेड़े में शामिल की जा रही इलेक्ट्रिक बस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बस की तकनीकी विशेषताओं, सुविधाओं और संचालन से जुड़े पहलुओं की जानकारी ली।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कुल 297 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जानी है। इन बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद चरणबद्ध तरीके से पुरानी बसों को हटाया जाएगा, जिससे परिवहन सेवाओं को अधिक आधुनिक, किफायती और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल इन इलेक्ट्रिक बसों का विभिन्न डिपुओं में ट्रायल किया जा रहा है, ताकि अलग-अलग भौगोलिक और मौसम परिस्थितियों में इनके प्रदर्शन का आकलन किया जा सके। ट्रायल सफल रहने के बाद इन्हें नियमित रूप से सड़कों पर उतारा जाएगा।
सरकार के इस कदम से जहां प्रदूषण में कमी आएगी, वहीं यात्रियों को भी बेहतर और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।
