न्यूज अपडेट्स
मंडी, 14 जनवरी। जोगिन्दर नगर पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जोगिन्दर नगर क्षेत्र में एक किराना दुकान पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान बिरी सिंह पुत्र बल राम, निवासी डाकघर जलपेहर, तहसील जोगिन्दर नगर, जिला मंडी (आयु 70 वर्ष) की किराना दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दुकान से ऊना नंबर-1 ब्रांड की कुल 8 बोतलें शराब बरामद की गईं, जिनकी कुल मात्रा लगभग 6000 मिलीलीटर पाई गई।
पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगामी जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
