Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचा: प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, 8 IAS और 5 HAS अधिकारियों के तबादले

Anil Kashyap
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 13 जनवरी। राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 8 आईएएस व 5 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबदील किए गए आईएएस अधिकारियों में डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह को सचिव सहकारिता के पद पर तबदील किया है। 

विशेष सचिव कार्मिक गंधर्व राठौर अब हमीरपुर की नई डीसी होंगी। गंधर्व राठौर मूलत: राजस्थान से हैं तथा वह प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वह एमडी कौशल विकास निगम और एडीसी कांगड़ा जैसे पदों का दायित्व संभाल चुकी हैं।

इसी तरह सचिव प्रशासनिक सुधार ए. साइनामॉल को मंडला आयुक्त शिमला का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। मंडला आयुक्त कांगड़ा विनोद कुमार अब सचिव तकनीकी शिक्षा के साथ मंडला आयुक्त कांगड़ा का अतिरिक्त दायित्व संभालेंगे। तैनाती का इंतजार कर रहे दिलीप कुमार नेगी अब विशेष सचिव स्टेट टैक्स और एक्साइज को देखेंगे। एडीसी शिमला दिव्यांशु सिंगल को एमडी एचपी स्टेट हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम कॉर्पोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है।

नेत्रा को एसडीएम पालमपुर के पद से तबदील कर नगर निगम पालमपुर के आयुक्त पद का दायित्व सौंपा गया है। उनके पास पहले वाले पद का दायित्व भी रहेगा। एसडीएम अंब सचिन शर्मा अब एडीसी शिमला होंगे। सरकार ने 5 एचएएस अधिकारी भी बदले हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव व विशेष सचिव राजीव कुमार को विशेष सचिव कार्मिक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। 

एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा को डिप्टी कमिश्नर रिलीफ एंड रिहैबिलिटेशन तलवाड़ा, सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की संजीत शर्मा को एसडीएम थुनाग व सुमेध शर्मा को संयुक्त निर्देशक स्वास्थ्य तथा गणेश ठाकुर को नगर निगम पालमपुर का संयुक्त आयुक्त लगाया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!