न्यूज अपडेट्स
सिरमौर, 13 जनवरी। नया साल शुरू हुए अभी महज 12 दिन ही हुए हैं। हिमाचल में अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गई है। अभी भी हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा हादसा हिमाचल के सिरमौर जिले में पेश आया है- यहां सुबह-सवेरे नाहन शहर के सैन्य क्षेत्र में एक चलती ऑल्टो कार में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना के वक्त कार में तीन स्कूली अध्यापिकाएं सवार थीं।
बताय जा रहा है कि तीनों अध्यापिकाएं स्कूल जा रही थी। मगर रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया। गाड़ी में आग लगते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में आग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
आपको बता दें ये हादसा सुबह करीब 8 बजे जाबल के बाग के पास पेश आया है। कार से स्कूल जा रही 3 अध्यापिकाओं की चलती कार अचानक रास्ते में आग का गोला बन गई। कार में सवार तीनों महिलाएं कार के अंदर ही फंस गई।
महिलाओं की चीखों से पूरा इलाका दहल उठा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। मौके पर तैनात भारतीय सेना के जवान मसीहा बनकर महिलाओं की मदद के लिए आगे आए।
जवान खुद की परवाह किए बिना आग का गोला बनी कार में कूद गए और कार में फंसी तीनों महिलओं को सही-सलामत बाहर निकाला। उसके बाद जाकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। जवानों के इस साहसी कार्य की पूरे इलाके में काफी प्रशंसा हो रही है।
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए भलगांव की रहने वाली श्वेता कश्यप ने बताया कि वो अपनी कार नंबर HP18A-2067 में अपनी दो अन्य साथियों के साथ स्कूल जा रही थी। आर्मी एरिया के पास पहुंचते ही अचानक उनकी कार से धुआं निकलने लगा। जब तक वो कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटों ने कार को घेर लिया और वो तीनों अंदर ही फंस गई।
