न्यूज अपडेट्स
सोलन, 17 जनवरी। सोलन जिले के जाबली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की चीफ फार्मासिस्ट कविता ठाकुर (44) की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर सोलन की ओर लौट रही थीं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जाबली स्थित एचईपीएल (HEPL) कंपनी के गेट के समीप उनकी कार (नंबर HP-48B-2572) अचानक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुल गए और दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा।
हादसे में कार चला रहे कविता ठाकुर के पति सुरेंद्र पाल और उनकी 15 वर्षीय बेटी कनिका को चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं, गंभीर रूप से घायल कविता ठाकुर को तुरंत ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके आकस्मिक निधन से सोलन स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों और परिचितों ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
