न्यूज अपडेट्स
मंडी, 30 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश की शांत और खूबसूरत वादियों में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे कुछ बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने जश्न के नाम पर कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी। मंडी जिले के थलौट क्षेत्र में सैलानियों द्वारा सड़कों पर हुड़दंग मचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह वीडियो रविवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है, जिसमें कुछ पर्यटक युवक चंडीगढ़–मनाली नेशनल हाईवे पर लापरवाही और अनुशासनहीनता करते नजर आ रहे हैं। महज 4–5 सेकंड के इस वीडियो में युवक बिना शर्ट के सड़क किनारे फूहड़ हरकतें करते दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर दो कारें खड़ी हैं, जिनमें से एक युवक शराब की बोतलों के साथ गाड़ी के बोनट पर बैठा हुआ है, जबकि अन्य युवक सड़क पर खड़े होकर शोर-शराबा और अनुशासनहीनता कर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पर्यटकों के खिलाफ चालान काटा। पुलिस के अनुसार, नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 25 हजार रुपये का चालान किया गया है, वहीं आरोपियों को 20 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर छोड़ा गया है।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि पर्यटन के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, शराबखोरी और यातायात में बाधा डालने जैसी हरकतें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। आने वाले दिनों में नए साल को देखते हुए हाईवे और पर्यटन स्थलों पर पुलिस की निगरानी और सख्त की जाएगी।
