न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 दिसंबर। पुलिस थाना स्वारघाट के अंतर्गत जकातखाना के समीप धनस्वाई क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। वाहन में सवार सभी लोग रेलवे कंपनी में कार्यरत थे और रविवार को किरतपुर गए हुए थे। वापस लौटते समय धनस्वाई के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी।
हादसे में गिरी बहादुर पुन्न (पुत्र खड़क बहादुर पुन्न), निवासी नेपाल की उपचार के दौरान एम्स बिलासपुर में मौत हो गई। वहीं घायलों में अर्जुन तांमग (पुत्र भीम बहादुर), मनीष तांमग (पुत्र टीका राम) दोनों निवासी नेपाल तथा चालक शैलेंद्र कुमार निवासी गांव भोली, डाकघर जुखाला, जिला बिलासपुर शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को एम्स बिलासपुर पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर है।
