Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर: हटवाड़ स्कूल बनेगा डे बोर्डिंग मॉडल स्कूल, निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू- धर्माणी

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 25 नवंबर। नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है, ताकि सरकारी स्कूलों में भी आधुनिक, गुणवत्तापूर्ण व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा उपलब्ध हो सके।

मंत्री धर्माणी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में हटवाड़ क्लस्टर के सात विद्यालयों के करीब एक हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हटवाड़ स्कूल में जल्द शुरू होगा डे बोर्डिंग स्कूल निर्माण

मंत्री ने बताया कि हटवाड़ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को भी शीघ्र ही डे बोर्डिंग स्कूल में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए 25 बीघा भूमि विभाग के नाम हो चुकी है और लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्कूल के लिए हिमुडा को 3.5 करोड़ रुपये कार्य प्रारंभ हेतु जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि भविष्य में इस स्कूल को सीबीएसई बोर्ड आधारित मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे उन अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी जो निजी स्कूलों की भारी फीस वहन नहीं कर सकते।

विद्यार्थियों को दी सफलता के मंत्र

राजेश धर्माणी ने कहा कि असफलता कभी अंतिम पड़ाव नहीं होती, बल्कि सीखने और आगे बढ़ने का अवसर देती है। उन्होंने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक सोच और निरंतर परिश्रम की प्रेरणा दी।

उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के साथ जीवन कौशल, संचार कौशल, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान दें। हर बच्चे की क्षमता अलग होती है, इसलिए शिक्षकों का दायित्व है कि वे हर विद्यार्थी की प्रतिभा पहचानकर उसे निखारें।

मंत्री ने कहा कि मंच के माध्यम से बच्चों का व्यक्तित्व निखरता है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को स्टेज पर आने के अवसर दिए जाने चाहिए।

विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने दिखाया कौशल

कार्यक्रम में शामिल विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, विज्ञान मॉडलिंग, योग, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रधानाचार्य सुभाष कौशल सहित क्लस्टर के अन्य प्रधानाचार्यों और मुख्याध्यापकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और वर्षभर की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा नरेश चंदेल, शिक्षक, अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य उपस्थित रहे।

डॉ. किशोरी लाल ने स्कूल को लिया गोद

इस अवसर पर सेवानिवृत्त उप निदेशक पशुपालन डॉ. किशोरी लाल ने हटवाड़ स्कूल को गोद लेने की घोषणा की और विकास कार्यों के लिए 11 हजार रुपये का योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!