न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 12 नवंबर। बिलासपुर शहर के मुख्य बस अड्डे पर मंगलवार सुबह एक युवक द्वारा महिला का पर्स छीनने की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना सदर बिलासपुर में FIR संख्या 282/25 (धारा 304 BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र बिट्टू निवासी गांव तरेड, डाकघर चांदपुर, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिला जब बस स्टैंड क्षेत्र में थी, तभी आरोपी ने मौका पाकर उसका पर्स चोरी कर लिया। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव चौधरी ने बताया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि “पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है। इस तरह की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
यह घटना नशे की लत से भी जुड़ी बताई जा रही है, क्योंकि क्षेत्र में पहले भी चिट्टे के आदी युवकों द्वारा चोरी और लूट जैसी घटनाएँ हो चुकी हैं।
