न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 नवंबर। गोविंद सागर झील किनारे 21 से 23 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे जल तरंग जोश महोत्सव–2025 को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने व्यापक ट्रैफिक प्लान जारी किया है। महोत्सव में हजारों पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 160 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
भारी वाहनों के लिए रूट व पार्किंग व्यवस्था
जारी प्लान के अनुसार, महोत्सव के दौरान भारी वाहन गुरुद्वारा चौक से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के गेट के पास सवारियों को उतारेंगे। इसके बाद ये वाहन मस्जिद रोड से होते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (पीजी कॉलेज) ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।
छोटे वाहनों (LMV) के लिए पार्किंग
छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था गुरुद्वारा चौक से आगे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) बिलासपुर, तथा कला एवं संस्कृति भवन परिसर में की गई है।
आयोजन स्थल की ओर सामान्य यातायात नियंत्रित
इनडोर स्टेडियम और वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ओर जाने वाला सामान्य यातायात महोत्सव के दौरान नियंत्रित रहेगा। भीड़भाड़ से बचने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।
सरकारी विभागों व मीडिया के वाहन
सरकारी विभागों और मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों के लिए वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लूहणू और मुक्ति धाम में विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के लिए सतर्क तैनाती
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि जल गतिविधियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और डीडीएमए की टीमें गोविंद सागर झील में लगातार तैनात रहेंगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य किया जा सके।
पुलिस विभाग ने सभी आगंतुकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और सहयोग दें, ताकि महोत्सव का आनंद सुगमता और सुरक्षा के साथ लिया जा सके।
