न्यूज अपडेट्स
शिमला, 17 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा उन्हें आगामी चुनावों में मुख्यमंत्री चेहरा बना सकती है, तो कंगना ने स्पष्ट शब्दों में कहा – जिस काम में लगाया जाएगा, जो काम मुझे दिया जाएगा, वो मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद से पूरा करने की कैपेबिलिटी रखती हूँ।
कंगना के इस बयान को प्रदेश की राजनीति में एक अहम संकेत माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनावों में नए प्रयोग कर सकती है और युवा चेहरों को अहम जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं।
मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना लगातार प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। अब उनका यह बयान भाजपा की रणनीति और भविष्य की संभावनाओं पर नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।
