न्यूज अपडेट्स
गुरुग्राम, 16 सितम्बर। मोबाइल भुगतान एप मोबिक्विक में आई तकनीकी गड़बड़ी का फायदा उठाकर देशभर के सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। कंपनी ने गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीन हजार से अधिक लोगों ने इस गड़बड़ी का अनुचित लाभ उठाया और करीब 41 करोड़ रुपये खातों में ट्रांसफर कर लिए।
कंपनी के अनुसार यह एप उपभोक्ताओं को भुगतान, व्यापारी लेन-देन और बिल भुगतान की सेवाएं देता है। 12 सितंबर को खातों का मिलान करते समय संदिग्ध लेन-देन का पता चला। बाद में जांच में स्पष्ट हुआ कि कुछ उपयोगकर्ताओं और पंजीकृत व्यापारियों ने तकनीकी खामी का लाभ उठाकर अपनी वास्तविक सीमा से अधिक धनराशि एक-दूसरे खातों और दुकानदारों को ट्रांसफर की।
मोबिक्विक का कहना है कि जानबूझकर QR कोड के माध्यम से यह धोखाधड़ी की गई। जिन लोगों के खातों में रकम पहुंची, उनका उस पर कोई कानूनी अधिकार नहीं था। इसके बावजूद कई लोगों ने बड़ी मात्रा में रकम अपने खातों और परिचितों के खातों में डलवाई। कंपनी ने आशंका जताई है कि धोखाधड़ी की यह राशि और भी बढ़ सकती है।
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब ढाई करोड़ रुपये की हेराफेरी का पता चला है। वहीं, तीन हजार खातों को होल्ड कर दिया गया है। पुलिस इस मामले में अन्य खाताधारकों की भी जांच कर रही है।
