न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 17 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धीरड़ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 52 वर्षीय महिला सोमलता, पत्नी विपिन कुमार, अपने ही घर में खून से लथपथ अवस्था में पाई गईं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि इस वारदात का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का ही बेटा अभय ठाकुर था। डीएसपी लालमन शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में अभय ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि खाना खाने के दौरान हुए विवाद में गुस्से में आकर उसने अपनी मां के सिर पर इलेक्ट्रिक प्रेस से वार किया।
जांच अधिकारियों ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े, चप्पल और संघर्ष के अन्य निशान बरामद किए। घर के दरवाजे अंदर से बंद थे, जिससे वारदात की भयावहता और बढ़ गई। पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया है और सभी सबूतों की वैज्ञानिक जांच जारी है।
हमीरपुर के एसपी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और अभियुक्त के खिलाफ ठोस सबूतों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
