न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 17 सितंबर। सहायक अभियंता, विद्युत उप-मंडल-2, रविन्द्र चौधरी ने जानकारी दी है कि 19 सितंबर को पेडों की कांट-छांट और बिजली लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
चंगर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले कोहलवीं, कुनाला, बलोह, पुलिस लाईन, लखनपुर, धौलरा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और होटल लेकव्यू सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी।
रविन्द्र चौधरी ने बताया कि शटडाउन की अवधि मौसम पर निर्भर करेगी और जनता से सहयोग की अपील की है। यह शटडाउन बिजली लाइनों की मरम्मत और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
