न्यूज अपडेट्स
शिमला, 27 सितंबर। आपदा की मार झेल रहे प्रदेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। न तो सड़कें पूरी तरह बहाल हो पाई हैं और न ही बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से मिल पा रही हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर कड़ा प्रहार किया है।
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल में लोग अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं और बिना इलाज के दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना के भुगतान न होने के कारण कैंसर जैसे गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का इलाज बीच में ही रुक गया है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब आम जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में पीड़ित है, तब स्वास्थ्य विभाग सरकारी खर्चे पर अपने परिवार और मित्रों के साथ लंदन-पेरिस घूमने का प्लान बना रहा है। जयराम ठाकुर ने इसे “व्यवस्था परिवर्तन वाली बेशर्म सरकार” करार दिया।