न्यूज अपडेट्स
नई दिल्ली, 27 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के स्वदेशी 4जी नेटवर्क की शुरुआत की। इसके साथ ही भारत अब उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है जो दूरसंचार उपकरण का निर्माण स्वयं करते हैं।
प्रधानमंत्री ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत ओडिशा के झारसुगुड़ा से की, जबकि दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुवाहाटी में मौजूद रहे।
सिंधिया ने बताया कि यह नेटवर्क क्लाउड आधारित और भविष्य के लिए तैयार है। इसे आवश्यकता पड़ने पर आसानी से 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क 27 सितंबर से देशभर के लगभग 98,000 केंद्रों पर शुरू किया जाएगा और कई राज्यों में इसकी सेवाएं सक्रिय होंगी।
उन्होंने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा, “यह दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक नया युग है। भारत अब डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों के साथ दुनिया का पांचवां देश बन गया है जिसने स्वदेशी दूरसंचार तकनीक विकसित की है।”
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने डिजिटल भारत निधि के तहत देश के 100 प्रतिशत 4जी संतृप्ति नेटवर्क का भी शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत करीब 29,000 से 30,000 गांवों को ‘मिशन मोड’ में जोड़कर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।