न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 23 सितंबर। जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने घुमारवीं क्षेत्र में मध्यरात्रि 2 बजे नाका लगाकर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल्लू का एक युवक और मंडी की एक युवती 14.90 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ पकड़े गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतत निगरानी और कड़ी कार्रवाई का हिस्सा है।