न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 16 सितम्बर। (अनिल) HRTC बस बुकिंग के नाम पर बिलासपुर में तैनात बस अड्डा प्रभारी के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने अड्डा प्रभारी को फोन कर बिलासपुर से चंबा के लिए बस बुकिंग करने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने भुगतान के लिए प्रभारी को एक लिंक भेजा। लिंक पर प्रक्रिया पूरी करते ही तीन ट्रांजैक्शन में उनके खाते से करीब 92 हजार रुपये उड़ गए।
सूत्रों के अनुसार ठगी के दौरान कथित तौर पर निगम की बस को बिना जरूरी औपचारिकताएं पूरी किए लूहनु मैदान भेज दिया गया। यह नियमों का साफतौर पर उल्लंघन है, क्योंकि निगम की किसी भी बस को बुक करने से पहले अनुमति और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करनी होती है। हैरानी की बात है कि एक फोन कॉल पर ही अड्डा प्रभारी ने बस को लूहनु रवाना कर दिया। यह लापरवाही गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
यह मामला न केवल साइबर ठगी का है, बल्कि विभागीय लापरवाही भी उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि 92 हजार रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी का मामला थाना सदर में दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और सतर्क रहें।
