न्यूज अपडेट्स
शिमला, 16 सितम्बर। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान चयनित जगहों पर मलबा न फेंकने की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि नियमों की अवहेलना करने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों से निकलने वाले मलबे को निर्धारित स्थलों पर डालना अनिवार्य है। इसके बावजूद यदि कोई ठेकेदार इस दिशा-निर्देश की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लापरवाही बरतने वाले लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को चार्जशीट किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पर्यावरण और आम जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। ऐसे में ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को अपने दायित्व का सही निर्वहन करना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस संबंध में नियमित निरीक्षण किए जाएं और नियम तोड़ने वालों को बख्शा न जाए।
