न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 सितंबर। पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी हत्या की साजिश एक बार फिर रची जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कंडा जेल से पेशी के लिए लाए गए शूटरों को पुलिस वापिस ले जाते समय ब्रह्मपुखर के पास एक होटल में हरियाणा के संदिग्ध लोगों और बिलासपुर के कुछ षड्यंत्रकारियों के साथ देखा गया। इस दौरान वहां पर नशे का सेवन किया गया और उनके खिलाफ साजिश रची गई।
बंबर ठाकुर ने कहा कि यही लोग पहले भी उन पर गोलीबारी कर चुके हैं और अब फिर से हमला करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस अपराधियों को होटल में पार्टी करने, फोन पर संपर्क बनाने और नशीली वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अनुमति क्यों दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जेल के भीतर से शूटरों की आईडी से पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें आने वाले दिनों में “बड़ा खेल” करने की धमकी दी जा रही है। बंबर ठाकुर ने कहा कि कैदियों के पास फोन कहां से आ रहे हैं और वे हरियाणा-पंजाब के लोगों से कैसे संपर्क कर रहे हैं, यह जांच का विषय है।
उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए और इस तरह की लापरवाही पर लगाम कसी जाए।
