न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से महिला के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता ने रास्ते में एक टैक्सी में लिफ्ट ली। मामला थाना झंडूता के अंतर्गत पेश आया है। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 सितम्बर को वह निजी काम से पटवार घर गई थी। इसके बाद जब वह बिलासपुर लौट रही थी तो रास्ते में उसने टैक्सी में लिफ्ट ली। आरोप है कि जब टैक्सी कोहिना के पास पहुंची तो चालक ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और इसके बाद जबरन दुराचार किया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
