न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 21 सितंबर। श्री नैना देवी जी थाना क्षेत्र में फेसबुक पर अभद्र भाषा और धमकियां देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गांव व डाकघर लखनू निवासी गुरुनाम चौधरी ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई कि वह 19 सितम्बर 2025 को अपने मित्रों संग निजी काम से श्री नैना देवी जी आया था। इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि जीत राम पुत्र केवल सिंह, निवासी गांव दुहलेत, डाकघर लेहडी, तहसील श्री नैना देवी जी, अपने फेसबुक प्रोफाइल “जीत बिलासपुरिया” पर लगातार अश्लील और अभद्र पोस्ट डाल रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जीत राम न केवल आम जनता के बीच अश्लील शब्दों का प्रयोग कर रहा है, बल्कि वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं—पूर्व मंत्री श्री राम लाल ठाकुर और हिमाचल प्रदेश के पूर्व महासचिव विकास ठाकुर—के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कर रहा है। यही नहीं, उसने पोस्ट के माध्यम से आपराधिक धमकी देते हुए लिखा कि तेरा पंगा एक ड्राइवर से पड़ा है, तेरी रातों की नींद उड़ा दूंगा और जीने लायक नहीं छोड़ूंगा।”
पुलिस के अनुसार, जीत राम द्वारा प्रकाशित पोस्ट आम जनता के पढ़ने और सुनने योग्य प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए हैं, जिनमें अश्लील व धमकी भरे शब्द स्पष्ट रूप से मौजूद हैं।
इस पर थाना कहलूर में अभियोग संख्या 84/25 दिनांक 20.09.2025 को धारा 296, 352, 351(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
