न्यूज अपडेट्स
ऊना, 25 सितंबर। हिमाचल के जिला ऊना की जोल पुलिस चौकी के आते बैरियां गांव में शादी से एक दिन पहले 24 वर्षीय युवती अंशिका की हत्या मामले में अब परतें खुलने लगी हैं। पुलिस ने इस मामले में मृतका के मंगेतर फौजी प्रवेश को जम्मू से गिरफ्तार कर जोल पुलिस चौकी ले आई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं, जिन्हंे सुन कर पुलिस भी हैरान रह गई है।
आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
शादी से एक दिन पहले अंशिका की हत्या के मामले में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि अंशिका का मंगेतर प्रवेश कुमार है, जो भारतीय सेना में कार्यरत है। पुलिस द्वारा आरोपी को जम्मू से हिरासत में लेकर ऊना लाया गया, जहां उसने प्रारंभिक पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी।
शादी का दबाव बना वजह
पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रवेश कुमार ने कबूल किया कि वह अंशिका से शादी नहीं करना चाहता था, जबकि अंशिका लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी से परेशान होकर उसने एक खौफनाक साजिश रची। आरोपी ने बताया कि उसने मंगलवार रात अंशिका को मिलने के बहाने सुनसान जगह बुलाया। वहां दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद उसने गला घोंटकर अंशिका की हत्या कर दी।
शव को जलाने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने शव को झाड़ियों के बीच फेंका और उसे आग लगा दीए ताकि कोई सबूत न बचे। पुलिस के अनुसार प्रवेश ने यह भी स्वीकार किया कि शव को जलाने का फैसला उसने खुद लिया था, ताकि मामले को हादसा दिखाया जा सके।
चाचा बना सहयोगी, हत्या के बाद जम्मू तक छोड़ा
हत्याकांड के इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवेश के अलावा उसके चाचा संजीव कुमार को भी हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक चाचा ने भतीजे को अपनी निजी गाड़ी से जम्मू छोड़ा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह इस साजिश में शामिल था या नहीं। पुलिस ने संजीव कुमार को भी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश
पुलिस ने आरोपी प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार दोनों का मेडिकल करवाया है। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बंगाणा थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि प्रवेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और जांच के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
अब कौन-कौन है इस हत्या में शामिल?
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस जघन्य अपराध में कोई और भी शामिल था। क्या हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी? क्या चाचा केवल ड्राइवर था या वह भी हत्या की योजना में सहभागी था? इन तमाम सवालों के जवाब पुलिस जांच के बाद सामने आएंगे।
शादी से एक दिन पहले की थी हत्या
बता दें कि ऊना जिला के चिंतपूर्णी क्षेत्र के बैरियां गांव की 24 वर्षीय अंशिका की शादी सेना में कार्यरत प्रवेश से 24 सितंबर को होनी थी। प्रवेश जम्मू में कार्यरत था। लेकिन शादी के मात्र एक दिन पहले ही अंशिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अंशिका का शव मंगलवार को घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर अधजली हालत में मिला। मामले में चौंकाने वाली बात यह थी कि युवती चार माह की गर्भवती थी। युवती का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
पांच माह पहले हो चुकी थी कोर्ट मैरिज
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अंशिका और प्रवेश के बीच बहुत पहले से प्रेम सबंध था और उन्होंने करीब पांच माह पहले कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। लेकिन परिवार की सहमति के चलते दोनों की पारंपरिक रीति.रिवाजों से शादी दोबारा की जा रही थी, जो अगले दिन होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही यह खौफनाक वारदात हो गई।
परिवार का आरोप, पुलिस की सक्रियता
मृतका की मां सुरेन्द्रा देवी ने बेटी की हत्या की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश रचना और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।