न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 25 सितंबर। झंडूता पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए 24 पेटी देशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गत दिवस देर सायं कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर छत के पास की गई।
जानकारी के अनुसार एएसआई अश्वनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप जीप (नंबर एचपी 65-3210) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से 24 पेटी देशी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही पिकअप चालक को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रूप लाल निवासी सलासी, डाकघर गेहड़वी, तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
उधर, पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।