न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 23 सितंबर। बिलासपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया। कोठीपुरा के समीप कोट जंगल में 65 वर्षीय पुरुषोतम पुत्र तोता राम, निवासी गांव कोट डाकघर कल्लर, भूस्खलन की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पुरुषोतम ने इलाज के दौरान एम्स बिलासपुर में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, पुरुषोतम बकरियां चराने और सूखी लकड़ियां लेने जंगल गए थे। इस दौरान अचानक भूस्खलन हुआ और वे मिट्टी व मलबे के साथ नीचे गिर पड़े। उनके चीखने की आवाज सुनकर पास ही लकड़ियां इकट्ठा कर रहे रमेश चंद और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मलबे से बाहर निकाला।
घायल अवस्था में पुरुषोतम को तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
डीएसपी एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन जारी है।