न्यूज अपडेट्स
पधर (मंडी), 22 सितंबर। उपमंडल पधर प्रशासन ने मकान मालिकों को अंतिम चेतावनी जारी की है। जारी प्रेस नोट में साफ कहा गया है कि जिन भवन मालिकों ने अभी तक अधिग्रहण किए गए भवनों को स्वयं नहीं हटाया है, वे अगले तीन दिनों के भीतर-भीतर भवन हटा लें।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई न करने पर संबंधित भवनों को नियमों के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटाया जाएगा।
प्रेस नोट में बताया गया है कि यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग-154 (NH-154) के निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए।
इस संबंध में उपमंडलाधिकारी (SDM) पधर ने मकान मालिकों से सहयोग करने की अपील भी की है।