न्यूज अपडेट्स
शिमला, 31 अगस्त। एचआरटीसी की बस बुकिंग के नाम पर चालक और परिचालक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर दी है।
मामला शाम करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है जब एचआरटीसी के कंट्रोल रूम में सेना के नाम से शिमला से चंडीगढ़ के लिए बस बुकिंग के लिए फोन आया। मामले की सूचना शिमला ग्रामीण डिपो के अड्डा इंचार्ज मिली।
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एचआरटीसी ने शुक्रवार सुबह तय समय पर सुबह 6:00 बजे जतोग के लिए बस भेज दी। जतोग में सेना के गेट के बाहर बस पहुंची। यहां पहुंचने पर आरोपियों ने चालक को बताया कि वह पेमेंट एडवांस में करना चाहता है।'
आरोपी ने परिचालक को एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करते ही परिचालक के खाते से 10,000 रुपये निकल गए। इसके बाद दोबारा आरोपी ने बताया कि गलती से उसके खाते से रकम उसके खाते में आ गई है। वापस भेजने में दिक्कत आ रही है, किसी अन्य का नंबर दो। इसके बाद आरोपी ने चालक के नंबर पर भी लिंक भेजा और उसके खाते से भी 21,000 रुपये की राशि निकाल ली। इसके बाद जब चालक परिचालक ने जतोग में बस बुकिंग को लेकर पूछा तो उन्होंने इससे इन्कार कर दिया। तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।
यह बरतें सावधानियां
कंप्यूटर और मोबाइल उपकरणों को लगातार अपडेट करें, किसी भी अनजाने व्यक्ति की ओर से भेजे लिंक पर क्लिक न करें।
कंप्यूटर पर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर और एंटी-मैलवेयर सुरक्षा का उपयोग करें, अच्छे पासवर्ड की आदत डालें अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करें।
फिशिंग हमलों से खुद को सुरक्षित रखें, कंप्यूटर और मोबाइल डिवाइस पर डेटा का बैकअप लें।