Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: महिला यात्री की सोने की चेन लेकर कार में फरार हुई महिला, बस स्टाफ ने किया पुलिस के हवाले, यहां जानें

News Updates Network
By -
0
Himachal: Woman absconded in a car with a female passenger's gold chain, bus staff handed her over to the police, know here
Kundlas Bus Service Staff : Photo

न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 09 अगस्त। (अनिल) निजी बस के चालक और परिचालक ने बस में बैठी महिला की सोने की चेन को चोरी होने से बचाया है। जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब एक निजी बस (Kundlas Bus Service) बद्दी न्यू बस स्टैंड से नालागढ़ के लिए निकलने लगी। 

बस में बैठी महिला की चोरी की सोने की चेन 

जानकारी के अनुसार महिला निजी बस (Kundlas Bus Service) में बद्दी से नालागढ़ के लिए सवार हुई थी यह घटना 08 अगस्त करीब 2 बजे की बताई जा रही है। उस दौरान दो महिलाएं भी उसी बस में सवार हुई लेकिन थोड़ी ही देर बाद बस में बैठी एक महिला को सोने की चेन छीनकर बस से भागने की कोशिश की और जब परिचालक ने सोने की चेन लेकर भाग रही महिला को रोकने का प्रयास किया तो बस के परिचालक को भी धक्का देकर निकल गई। 

निजी बस स्टाफ ने चोर को किया पुलिस हवाले 

जानकारी के अनुसार उस घटना के दौरान निजी बस (Kundlas Bus Service) में दीपू चालक और अरुण शर्मा बतौर परिचालक सेवाएं दे रहे थे। बस रोजाना की तरह अपने रुट पर जा रही थी। बस के परिचालक ने बताया जब यह घटना हुई तो मैं यात्रियों को टिकटें जारी कर था उसी दौरान अचानक बस में बैठी एक महिला की सोने की चेन लेकर महिला बस से भागी और मुझे भी उस महिला ने धक्का दिया। बस के चालक और परिचालक ने महिला का पीछा किया लेकिन महिला स्विफ्ट कार में बैठकर भाग गई। 

ट्रक से टकराई स्विफ्ट कार

बस के स्टाफ ने बताया जिस कार में सोने की चेन लेकर महिला फरार हुई थी वह कार बहुत तेज गति से चलाई जा रही थी और जिसके कारण कार ट्रक से टकरा गई। उसी दौरान हमने उस महिला को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!