न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 31 अगस्त। (अनिल) घुमारवीं में ओल्ड बस स्टैंड (Old Bus Stand) पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) के खतरे से जूझ रहे परिवारों की स्थिति का जायजा लेने आज तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी (Rajesh Dharmani) मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और स्थिति का मुआयना किया।
मंत्री धर्माणी ने कहा कि प्रशासन इस मामले से पूरी तरह अवगत है और जैसे ही मौसम सामान्य होगा, प्रभावित स्थल पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने गिर चुके डंगों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर निर्माण कार्य के दौरान मजबूत नींव डाली जाती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती।
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार और प्रशासन गंभीरता से कदम उठाएंगे।