न्यूज अपडेट्स
शिमला, 31 अगस्त। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर कैग रिपोर्ट को लेकर घमासान मच गया है। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि सदन में रखी गई 2023-24 की कैग रिपोर्ट ने कांग्रेस सरकार की कलई खोल दी है। ठाकुर का कहना है कि इस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि राज्य सरकार में विजन की कमी है और केंद्र से मिले फंड का सही इस्तेमाल नहीं किया जा सका।
जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र की ओर से मिले 1024 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में पड़े रहे, लेकिन उनका सदुपयोग नहीं हो सका। उन्होंने इसे प्रदेश की जनता के साथ नाइंसाफी बताया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार बार-बार बजट पढ़ने का दावा करती है, लेकिन कैग रिपोर्ट यह दिखाती है कि 14 मामलों के लिए 711 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया, जबकि उन्हीं 14 मामलों के लिए जारी मूल बजट तक खर्च नहीं हुआ।
ठाकुर ने कहा कि यह सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आई थी, लेकिन हकीकत में इसने प्रदेश के विकास पर ब्रेक लगा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 40 परियोजनाओं के लिए जारी बजट से एक पाई भी खर्च नहीं हुई। इसके अलावा, 2990 परियोजनाओं के 2795 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाणपत्र तक जमा नहीं किया गया।
इसी बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब एक गाली देने वाली पार्टी बन गई है। बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो चुनाव आयोग निष्पक्ष लगता है, लेकिन जब सत्ता से बाहर होती है तो वही चुनाव आयोग कटघरे में खड़ा कर देती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश और उसकी संवैधानिक संस्थाओं को अपशब्द कहते हैं, यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता के खिलाफ भी गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब केवल कुंठा और छटपटाहट में बदल गई है। उन्होंने दावा किया कि जनता इस पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी।