न्यूज अपडेट्स
चंबा, 31 अगस्त। (अनिल) मणिमहेश यात्रा के दौरान चंबा व आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सैकड़ों यात्री फंस गए थे। इस मुश्किल घड़ी में राइजिंग स्टार स्कूल चंबा के मालिक संजीव सूरी मसीहा बनकर सामने आए।
उन्होंने न केवल फंसे हुए यात्रियों को अपने स्कूल परिसर में ठहरने की व्यवस्था दी, बल्कि उनके लिए तीन वक्त का भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं। पानी की भारी किल्लत होने पर सूरी ने अपनी निजी गाड़ियों में डिब्बों में पानी भर-भरकर यात्रियों तक पहुँचाया।
यही नहीं, बीच रास्ते में फंसे यात्रियों को सुरक्षित घर तक पहुँचाने के लिए उन्होंने अपने स्कूल की सभी बसें निःशुल्क सेवा के रूप में यात्रियों की मदद के लिए उपलब्ध कराईं।
यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे संकट की घड़ी में श्री संजीव सूरी का यह मानवीय कदम एक उदाहरण है और समाज को यह संदेश देता है कि मुश्किल समय में इंसानियत सबसे बड़ी सेवा है।