न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 14 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ताजा मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां चोरों ने दिन दिहाड़े ही एक घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और नगदी के साथ गहने और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। इतना ही नहीं आरोपी घर और वाहन की चाबियां भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
घर में दिन दिहाड़े चोरी
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के विकासनगर क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि जिस मकान में चोरी हुई, वह राजस्व विभाग में कार्यरत एक महिला पटवारी का है, जो शिमला में तैनात हैं और कुछ दिन पहले ही हमीरपुर स्थित अपने घर आई थीं।
नकदी और गहने गायब
मनीषा चौहान पत्नी रविंद्र सिंह चौहान निवासी विकासनगर दडूही ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में शिमला में पटवारी पद पर तैनात हैं। 10 जुलाई को वह शिमला से हमीरपुर अपने निजी कार्य हेतु आई थीं। 12 जुलाई को सुबह पौने 12 बजे वह बाजार गईं और जब दोपहर करीब एक बजे वापस लौटीं तो घर में दाखिल होते ही उन्हें कुछ असामान्य महसूस हुआ।
अलमारी का लॉकर टूटा मिला
जैसे ही उन्होंने ऊपर के कमरे की ओर रुख किया, वहां स्थित पूजा कक्ष की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ मिला। लॉकर में रखे लगभग 50 हजार रुपए नकद, चांदी के सिक्के और कुछ आभूषण गायब थे। इसके साथ ही दूसरे कमरे से भी नकदी से भरे लिफाफे चोरी हो गए। चोरी की इस वारदात में चोरों ने घर की और कार की चाबियां भी अपने साथ ले लीं, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना को किसी योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है। साथ ही घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि चोर इसी रास्ते से घर में दाखिल हुए होंगे।
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। हमीरपुर सदर थाना में इस संबंध में आईपीसी की धारा 331(3) और 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कुल चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 80 से 90 हजार रुपए बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र के लोगों को सकते में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से यह घटना खुलेआम अंजाम दी गई, उससे यह साफ है कि चोरों को क्षेत्र में पुलिस गश्त की चिंता नहीं है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि पुलिस रात्रि और दिन में गश्त को बढ़ाए और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाए। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।