न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 03 अगस्त। (अनिल) कामधेनु दूध (Kamdhenu Milk) में कथित मिलावट को लेकर एक महिला उपभोक्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने के बाद कामधेनु संस्था के द्वारा कथित दूध में मिलावट वाली वीडियो पर महिला को 01 करोड़ रुपए का मानहानि (Defamation) नोटिस दिया गया है।
रबड़ की तरह दूध की मलाई
सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल वीडियो (Viral Video) के अनुसार महिला कहती नजर आ रही है कि व्यासधेनु (कामधेनु) का दूध खरीदा था लेकिन इस दूध की मलाई रबड़ की तरह है। इस मामले का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूर्व एडवोकेट जनरल विनय शर्मा और मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।
कामधेनु ने महिला उपभोक्ता को दिया 1 करोड़ का मानहानि नोटिस
आपको बता दें सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कामधेनू दूध संस्था के द्वारा सोशल मीडिया पर फेक कंटेंट, भ्रमित करने और संस्था की छवि धूमिल करने पर महिला उपभोक्ता को 1 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस जारी किया गया है। Click Here To View Legal Notice
गंभीरता से लेगी सरकार
हिमाचल सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पोस्ट में शेयर कर कहा है कि हमारा सभी से निवेदन मिलावटी चीज़ो से सावधान रहें। सरकार भी इसे गंभीरता से लेगी और नियंत्रण में लाया जाएगा। प्रदेश के लोगो के सेहत के साथ हम कोई भी खिलवाड़ नहीं होने देंगे।