बिलासपुर: कार सवार युवक से 12.60 ग्राम चिट्टा बरामद, NDPS एक्ट में मामला दर्ज, युवक गिरफ्तार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 03 अगस्त। (अनिल) नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए घुमारवीं पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाज़ा के समीप नाकाबंदी के दौरान एक वाहन की तलाशी ली, जिसमें 12.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। मौके से 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अब एनडीपीएस एक्ट के तहत सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घुमारवीं थाना पुलिस की टीम — जिसमें एचसी आशु वर्मा (नं. 50), कांस्टेबल राकेश कुमार (नं. 212), कांस्टेबल राजेश कुमार (नं. 521) और कांस्टेबल बाबू राम (नं. 296) शामिल थे — ने शनिवार रात को बलोह टोल प्लाज़ा के समीप विशेष नाका बंदी की हुई थी।

इस दौरान एक सफेद रंग की टोयोटा टाइसोर कार (नं. HP82A-6106) को रोक कर तलाशी ली गई। वाहन को साहिल कुमार पुत्र श्री लाल चंद, निवासी ग्राम पंचायत भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी चला रहा था। जब पुलिस टीम ने गहन तलाशी ली, तो उक्त वाहन से 12.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया और मामला एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति

इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी घुमारवीं श्री चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस विभाग नशे के कारोबार और इसके नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। “हमारा लक्ष्य है कि युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकाला जाए और नशे के सौदागरों पर लगातार शिकंजा कसा जाए।

डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने आम जनता से भी अपील की कि यदि उन्हें किसी भी तरह की नशीली दवाओं या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top