न्यूज अपडेट्स
शिमला, 04 अगस्त। (अनिल) हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम (HRTC) ने अपने कर्मचारियों को वर्तमान में अन्य पदों, विशेष रूप से क्लर्क या कार्यालय कर्तव्यों से हटाकर उनके वास्तविक पदनामों के अनुसार तैनात करने का निर्देश जारी किया है। सूत्रों के अनुसार यह फैंसला हाईकोर्ट में दायर याचिका का निपटारा होने के बाद HRTC मुख्यालय ने सभी डिवीजन और क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिए है और सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।
आपको बता दें यह फैंसला जुलाई 25, 2025 को डॉ. मुरारी लाल (एचपीएएस), कार्यकारी निदेशक, एचआरटीसी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि भविष्य में अनधिकृत कर्तव्य आवंटन के आधार पर पदनामों में बदलाव के संबंध में किसी भी तरह की ढील या प्रतिकूल न्यायालय आदेश प्राप्त होने पर डिफॉल्टिंग अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
एचआरटीसी ने विशेष रूप से प्रबंधक (टेक.), एचआरटीसी, डीडब्ल्यू, तारादेवी को श्री विजय कुमार, कुक-कम-केयरटेकर को कार्यालय कर्तव्य से हटाकर उन्हें वास्तविक कर्तव्यों पर तैनात करने का निर्देश दिया है। जारी आदेश देखने के लिए क्लिक करें
इस निर्णय को लेकर एचआरटीसी के सभी मंडलीय प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों को सूचित किया गया है, आदेशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।