बिलासपुर : कामधेनू मुख्यालय में खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश, भरे गए दूध, दही और घी के सैंपल, यहां जानें

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 04 अगस्त। (अनिल) प्रदेश में विभिन्न जिलों में दूध और उससे बने उत्पाद की सप्लाई देने वाली कामधेनू कंपनी के मुश्किल बढ़ गई हैं। गत दिनों कामधेनू दूूध की गुणवता को लेकर उठाए गए सवालों वाले वीडियो के बाद निदेशालय के निर्देशों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को छुट्टी वाले दिन नमहोल स्थित कामधेनु के मुख्यालय में दबिश दी। इस दौरान दूध, दही और घी के सैंपल भरे गए हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह एक युवती ने कामधेनू ब्रांड के दूध पर सवालिया निशान लगाए हुए एवं उनकी गुणवता खराब बताते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे इंटरनेट पर प्रसारित किया था। इस वीडियो में युवती ने आरोप लगाया था कि कामधेनू दूध के पैकेट में सफेद रंग की वस्तु निकली है। 

वहीं, पिछले माह इस कंपनी के दूध पर एक ओर आरोप लगा था कि पैकिंग तिथि से पहले ही दूध बाजार में पहुंच गया था। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब दूध की जांच की तो उसका सैंपल फेल पाया गया था। यहां बता दें कि जिस युवती ने यह वीडियो प्रसारित किया था कामधेनू की और से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जा रही है। बार बार विवादों में आ रहे कामधेनू की कार्यप्रणाली और इनके यहां तैयार होने वाले उत्पादों की गुणवता का सच जानने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग सख्त हो गया है। 

इसी के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी खगेंद्र ठाकुर ने रविवार को कामधेनू में दबिश दी और सैंपल भरे हैं। उधर खाद्य सुरक्षा विभाग से सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि कामधेनु मुख्यालय से सैंपल भरे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top