न्यूज अपडेट्स
शिमला, 07 मई। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक बड़ा बस हादसा पेश आया है। यहां मंडी-पठानकोट NH-154 पर एक HRTC बस अचानक बेकाबू होकर सड़क से नीचे फिसल गई। बस के फिसलते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
बेकाबू हुई HRTC बस
हादसे के वक्त बस में कुल 25 लोग सवार थे। जैसे ही बस सड़क से फिसली तो बस खाई में अटक गई। बस का आधे से ज्यादा हिस्सा खाई की तरफ हो गया। हादसे के दौरान पूरा इलाका लोगों की चीख-पुकार से गूंज उठा। हादसे के बाद से लोग काफी सहमे हुए हैं।
25 लोग थे सवार
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। बस में सवार सभी 25 लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बस अगर पेड़ों के बीच नहीं अटकती तो- आज कोई बड़ा भयानक हादसा पेश आ सकता था।
बस का मेन पट्टा टूटा
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना उरला के पास उस समय हुई जब बस शिमला की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस का मेन पट्टा अचानक टूट गया था, जिससे वाहन की स्टेयरिंग पर चालक का नियंत्रण कमजोर हो गया। बस तेजी से सड़क से नीचे फिसलती चली गई, लेकिन सड़क किनारे मौजूद पेड़ों ने बस को थाम लिया और सभी यात्रियों की जान बच गई।
सीढ़ी का लिया सहारा
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों ने मिलकर एक सीढ़ी के सहारे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। HRTC के पधर खेपन कार्यालय के प्रभारी हेमराज ठाकुर भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
चालक ने दिखाई सूझबूझ
यात्रियों ने हादसे के बाद राहत की सांस ली और चालक की सतर्कता की जमकर सराहना की। उनका कहना था कि यदि चालक ने समझदारी नहीं दिखाई होती तो यह हादसा बेहद भयावह हो सकता था। प्रशासन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए सभी यात्रियों को एक अन्य बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। बाद में दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकाला गया।