हिमाचल: कांग्रेस के सोशल मीडिया वार से राहुल गांधी नाराज़, CM सुक्खू को बुलाया दिल्ली

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 07 मई। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को फिर दिल्ली बुलाया गया है। इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हिमाचल कांग्रेस के भतीर जारी 'सोशल मीडिया वॉर' से खासे नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने सीएम समेत उनकी पूरी सेना को दिल्ली बुलाया है। उम्मीद है यह मीटिंग अगले हफ्ते होगी। मीटिंग में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही सभी कैबिनेट मंत्रियों और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सभी पूर्व अध्यक्षों को बुलाया गया है।

पिछले हफ्ते सीएम सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली में थे। उसी दौरान राज्य के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी दिल्ली में थे। फिर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी दिल्ली पहुंच गए। मुकेश ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा- साजिशों का दौर, झूठ के पांव नहीं होते। लोगों को इससे पहले इस पोस्ट का अर्थ समझ आता कि ये किसके लिए लिए और किस इरादे से लिखा गया है, विक्रमादित्य ने एक और पोस्ट कर आग में घी डालने का काम कर दिया।

विक्रमादित्य सिंह ने मुकेश अग्निहोत्री का नाम लिए बगैर लिखा- जब आपको हराने के लिए लोग कोशिश करने के बजाय साजिश करने लग जाए तो समझ लीजिए आपकी काबिलियत अव्वल दर्जे की है। आप वीरभद्र स्कूल ऑफ थॉट के शिष्य हैं। न कभी डरना, न कभी किसी को डराना। अंत में जय श्री राम लिखा।

सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर यशपाल शर्मा भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला- दौर ए साजिश तब से आम हो गया जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से मुख्यमंत्री जुड़ा। असल में इस पोस्ट के बाद से ही सारा विवाद सीएम और डिप्टी सीएम से कनेक्ट हो गया। फिर यशपाल ने सोशल मीडिया पर दोबारा लिखा- हेडमास्टर तो बहुत है, अब प्रिंसिपल आ गया है, तकलीफ स्वाभाविक है।

अब जबकि यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर जारी इस जंग के एक तरफ सीएम सुक्खू हैं और दूसरी ओर मुकेश अग्निहोत्री, लेकिन सोशल मीडिया वॉर के कारण राज्य में कांग्रेस की मिट्टी पलीद हो रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बात को बेहद सीरियसली लिया है। माना जा रहा है कि सुक्खू सेना को अगले हफ्ते इसीलिए दिल्ली बुलाया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top