बिलासपुर: रूटों पर देरी से रवाना हो रही HRTC बसें, यात्रियों को परेशानी, DC को शिकायत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 08 मई। HRTC बिलासपुर (HRTC Bilaspur) में अव्यवस्था का आलम एक बार फिर देखने को मिला है। गांव के रूटों (Bus Routes) की बसें बिलासपुर बस अड्डे से देरी से चल रही है। ग्रामीण लोगों को HRTC बिलासपुर प्रबंधन की इस अव्यवस्था (Mismanagement) के कारण अपने गंतव्य तक जाने के लिए बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर डिपो की कई बसें रूटों पर देरी से रवाना हो रही है आपको बता दें पिछले कल यानी 07 मई को एक ग्रामीण रूट बिलासपुर से लोहारघाट रूट पर सवा पांच बजे चलने वाली बस शाम 6 बजे बस अड्डे से रवाना हुई। बस अड्डे में यात्री बस का इंतजार कर रहे थे लेकिन बस लगभग 1 घंटा देरी से पहुंची। जानकारी के अनुसार कई दिनों से कुछेक रूट देरी से गंतव्य के लिए रवाना हो रहे है।

अन्य पदों पर कमर्चारियों की तैनाती में नियम दरकिनार 

आपको बता दें बिलासपुर डिपो में अन्य पदों पर क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा नियमों को दरकिनार कर कमचारियों को तैनात किया गया है। सूत्र बताते है कि डिपो में पद के अनुसार कुछेक कर्मचारी मौजूद है लेकिन फिर भी नियमों को लागू करने में क्षेत्रीय प्रबंधक नाकाम साबित हो रहे है। सूत्रों के अनुसार HRTC मुख्यालय से डिपो में अनियमिताओं को दुरुस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए है। 

अव्यवस्था को लेकर DC को देंगे शिकायत

पूर्व युवा कांग्रेस सचिव अनिल ने बताया डिपो में अव्यवस्था का आलम चरम सीमा पर है। लोगों को प्रबंधन की इस अव्यवस्था के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आज DC बिलासपुर को शिकायत देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top