न्यूज अपडेट्स
कांगड़ा, 07 मई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मंगलवार को आधी रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व उसके कब्जे में आने वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट की सभी सिविल विमान सेवाएं 72 घंटे के लिए रद्द कर दी गई हैं।
सुरक्षा के मद्देजनर केंद्र द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट में पर्यटकाें की गतिविधियां वीरान रहीं। वहीं गग्गल एयरपोर्ट में दाखिल होती गाड़ियों की पुलिस कर्मियों की चैंकिंग के बाद ही एयरपोर्ट में प्रवेश मिला, साथ ही यहां विमान के माध्यम से आए पर्यटक टैक्सी के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर निकले।
जानकारी के अनुसार यहां से इंडिगो, स्पाइस जैट और एलायंस एयर की विमान सुविधा सुबह से सायंकालीन के लिए प्रदान की जाती हैं, लेकिन अब 72 घंटों तक विमान सेवाओं के बंद होने से यहां विमान के माध्यम से आने वाले दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों के पर्यटकों को अपने निजी वाहनों के माध्यम से ही यहां पहुंचना पड़ेगा। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे थे, ऐसे में कहीं न कहीं इसका असर पर्यटन कारोबार पर भी पड़ेगा।
गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व उसके कब्जे में आने वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद केंद्र द्वारा गगल एयरपोर्ट की सभी विमान सेवाओं को 72 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया है। जबकि अब यहां विमान सेवाओं की बहाली को लेकर निर्णय केंद्र पर ही निर्भर है।