हिमाचल: अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा - रात डेढ़ बजे पुलिस की कारवाई - चालक गिरफ्तार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
चंबा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अब चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक तस्कर पूरा ट्रक भर कर अवैध शराब की तस्करी कर रहा था। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और मंजिल पर पहुंचने से पहले ही अवैध शराब से भरे ट्रक को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चंबा के डलहौली में पकड़ी अवैध शराब

मामला चंबा जिला के पर्यटन क्षेत्र डलहौजी से सामने आया है। यहां डलहौजी पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक में अवैध शराब की 102 पेटी भरी हुई थी। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और चालक को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को बीती आधी रात को करीब डेढ़ बजे अंजाम दिया।

रात डेढ़ बजे पुलिस ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक क्षेत्र में आने वाला है। जिस पर पुलिस ने रात डेढ़ बजे आबकारी विभाग की टीम के साथ खैरी पुल पर नाकाबंदी कर दी। इसी बीच जब एक ट्रक को रोका तो उसमें अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ। यह ट्रक बख्तरबंद था। जिसमें अंग्रेजी और देसी शराब भरी हुई थी। 

देसी और अंग्रेजी शराब बरामद

इस ट्रक से पुलिस और आबकारी विभाग ने ऊना नंबर वन की 49 पेटी देसी शराब, रॉयल स्टैग की 15 पेटी और मैकडॉवेल की 38 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं पुलिस ने ट्रक चालक 30 वर्षीय कार्तिक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी कांगड़ा जिला के धीरा तहसील के रजंहू गांव का रहने वाला है। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने बताया कि यह शराब चंबा से लाई जा रही थी और चोहडा क्षेत्र में पहुंचाई जानी थी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top