न्यूज अपडेट्स
शिमला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद से पूरे देश सहित हिमाचल प्रदेश की जनता भी गुस्से में है। लोग आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इस सब के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में पाकिस्तान बार्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बीएसएफ जवान को पकड़ा है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का यह जवान गलती से पाकिस्तानी क्षेत्र में चला गया था।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा बीएसएफ जवान
बीएसएफ का यह जवान पीके सिंह गलती से पंजाब में बीएसएफ पोस्ट जलोके दोना के पास जीरो लाइन को क्रॉस कर पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया था। जहां पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया है। पाकिस्तानी मीडया ने जवान का फोटो भी जारी किया है। जिसमें जवान अपनी एके 47 राइफल और पानी की बोतल के साथ नजर आ रहा है।
फ्लैग मीटिंग में नहीं आ रहे पाकिस्तानी रेंजर्स
हालांकि जवान के पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पकड़े जान के बाद बीएसएफ के अधिकारी पाक रेंजर्स से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पाक रेंजर्स हुसैनीवाला में फ्लैग मीटिंग में आने से आनाकानी कर रहे हैं, जिससे इस जवान की रिहाई नहीं हो पा रही है। यह जवान पीके सिंह कोलकाता के जिला हुगली का रहने वाला बताया जा रहा है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि जवान यहां अभी हाल ही में ट्रांसफर होकर आया था। जिसके चलते उसे जीरो लाइन की जयादा जानकारी भी नहीं थी।
बॉर्डर पर किसानों की सुरक्षा में तैनात था जवान
बताया जा रहा है कि बुधवार को जीरो लाइन में खेती करने वाले किसान अपने खेतों में गेहूं की कटाई करने गए थे। यह खेत फेंसिंग पर लगे गेट नंबर 208 /1 था। इन किसानों की निगरानी के लिए बीएसएफ के दो जवान भी उनके साथ मौजूद थे। इसी दौरान जवान पीके सिंह गलती से बॉर्डर एरिया को पार कर गया और उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया। जवान से उसका हथियार भी ले लिया गया है।
अब देखना यह है कि जब पहलगाम घटना के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है, ऐसे में पाक रेंजर्स पंजाब बॉर्डर पर पकड़े गए इस बीएसएफ जवान को जल्द ही छोड़ देते हैं या फिर इसके लिए भारत सरकार को बीच में आना पड़ेगा।
भारत ने लिए हैं पांच बड़े फैसले
भारत की मोदी सरकार ने पहलगाम में आतंकी घटना पर आज हाई लेवल मीटिंग करने के बाद पांच बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें मोदी सरकार ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है। वहीं पाक नागरिकों के वीजा को भी तुरंत प्रभाव से रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा अटारी बॉर्डर पर भी लगा दिया गया है। मोदी सरकार ने पाक उच्चायोग से सैन्य सलाहकार को भी तुरंत भारत छोड़ने को कहा है। जबकि दूतावास में कर्मचारियों की संख्या को भी कम कर दिया है। भारत की मोदी सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान ने भी 53 साल पुराने शिमला समझौते को रद्द कर दिया है।