न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता रहे विमल नेगी की रहस्यमयी मौत मामले में शिमला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने पूछताछ का दायरा और तेज कर दिया है। बुधवार को टीम ने जहां पूर्व प्रबंध निदेशक से सवाल-जवाब किए, वहीं विमल नेगी के निजी ड्राइवर से भी कई घंटे गहन पूछताछ की।
ड्राइवर ने बताए आखिरी लम्हे
विमल नेगी के ड्राइवर के बयानों को SIT बहुत महत्वपूर्ण मान रही है। यही वह व्यक्ति है जिसने नेगी को आखिरी बार शिमला के कार्ट रोड स्थित लिफ्ट के पास छोड़ा था। ड्राइवर ने बताया कि उस वक्त नेगी ने उसे अपना लैपटॉप, डायरी और चाबी सौंप दी थी। पुलिस ने इन वस्तुओं को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के बयानों को अन्य साक्ष्यों से क्रॉस वेरीफाई किया जा रहा है।
मोबाइल और मनोस्थिति पर भी सवाल
SIT ने ड्राइवर से यह भी पूछा कि क्या विमल नेगी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे, उन्होंने किसी से मोबाइल पर कोई आखिरी बातचीत की थी या नहीं। इस सिलसिले में नेगी के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और चैट हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
परिजन अब भी नाराज़, कोर्ट पहुंचे
विमल नेगी की पत्नी और परिजन अभी तक SIT की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह महज़ आत्महत्या का मामला नहीं बल्कि किसी गहरी साज़िश की बू आ रही है।
पोस्टमार्टम AIIMS बिलासपुर में हुआ
हालांकि यह मामला शिमला पुलिस देख रही है, लेकिन शव की बरामदगी बिलासपुर जिले में हुई थी और पोस्टमार्टम भी वहीं के AIIMS अस्पताल में हुआ है। इसलिए कई विभागीय प्रक्रियाएं समन्वय से चल रही हैं।
8-10 दिन में सामने आएगा सच: SSP गांधी
शिमला के एसएसपी संजीव गांधी ने कहा है कि, हम इस केस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी कड़ी की गहनता से जांच कर रहे हैं। हो सकता है अगले 8 से 10 दिनों में मामले की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाए।