न्यूज अपडेट्स
नेशनल डेस्क। पहलगाम हमले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सेना पाकिस्तानी आतंकियों का साथ दे रहे स्थानीय आतंकियों के घर तक पहुंची है और घर ध्वस्त कर दिए गए हैं। एक के घर में कई किलो विस्फोटक रखा हुआ था और वहां सेना ने उसी विस्फोटक से घर उड़ा दिया गया। उधर हमले वाली जगह से थोड़ी दूर जंगल में भी उस ठिकाने को खोज लिया गया है जहाँ ये लोग रहकर इलाके पर नज़र रखे हुए थे। उस घर में एलपीजी गैस सिलेंडर, चिप्स, फल, बर्तन ,राशन और अन्य सामान मिला है। जाहिर है यह सब वे अपने साथ लेकर नहीं आए थे और पाकिस्तान से तो यह सामान हरगिज़ नहीं लाया गया था। इसका इंतज़ाम स्थानीय स्तर पर ही हुआ था। कोई न कोई पीठ पर या घोड़े पर यह सामान लेकर गया होगा। खास तौर पर सिलेंडर कहाँ जा रहे यह किसी ने नोटिस क्यों नहीं किया।
ऐसे में कश्मीरियों को नाहक बदनाम करने के तर्क भी ध्वस्त हो जाते हैं। सभी ने तो खैर मदद की ही नहीं होगी लेकिन कुछ ने की ही है। और कौमें ऐसे ही बदनाम होतीं। यह भी नोटिस हुआ है के पहलगाम में चिप्स, आदि बेचने वाले कुछ लोग घटना के बाद से ही गायब हैं और उनका कोई आता पता नहीं है। जबकि स्थायी दुकानें चलाने वाले वहीं हैं।
हालाँकि बड़ा सवाल यह भी है के घर में इतना विस्फोटक जमा किया गया लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी। पहलगाम के जंगल में रहकर कई दिन तक रेकी होती रही और सुरक्षाबलों को पता नहीं चला और अब जब हमला हो गया तो सारी चीज़ें मिल रहीं।