हिमाचल: काशी जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर पलटी, महिलाओं समेत 22 थे सवार, एक गंभीर

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट बस सुबह-सवेरे सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में बस एक पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई है। हादसे के वक्त बस में महिलाओं समेत 22 यात्री सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।

हिमाचल की टूरिस्ट बस पलटी

यह दर्दनाक हादसा यूपी के सुल्तानपुर में पेश आया है। हादसे में महिलाओं समेत 15 लोग घायल हु हैं। घायलों में से एक घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे थे

जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच आज सुबह सुल्तानपुर के गोसाईगंज में इनकी बस हादसे का शिकार हो गई।

महिलाओं समेत 22 थे सवार

बताया जा रहा है कि बरौंसा बेलहरी रोड पर बासूपुर के पास बस पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे के वक्त बस में सवार 22 लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 102 और 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया।

15 घायल, एक महिला की हालत नाजुक

घायलों में से एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है- जिसकी पहचना सुषमा भारद्वाज के रूप में हुई है। सुषमा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top