बिलासपुर : अधिकारी ने भ्रष्टाचार का संरक्षण करते हुए चालक को हटाया, अधिकारी को निलंबित करने की मांग, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर। एचआरटीसी बिलासपुर (HRTC Bilaspur) में तैनात अधिकारी ने खुलेआम भ्रष्टाचार (Coruption) को संरक्षण दिया। भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के साथ-साथ अधिकारी ने चालक को भी प्रताड़ित (Harrasment) किया है। अनिल ने बताया मेरा भाई बिलासपुर डिपो में चालक के पद पर तैनात है। चालक को अगस्त 2023 में नई बस आबंटित की गई थी। मई 2024 में कमर्शियल लगेज भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसके तथ्य निगम को भेजे गए थे। मामूली टिकटों के साथ सामान लाया जा रहा था। कुछेक कर्मचारी इसमें शामिल है जो इस भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है। क्षेत्रीय प्रबंधक का भ्रष्टाचार का संरक्षण करना संदेह के घेरे में है। 

कमर्शियल लगेज: फोटो

भ्रष्टाचार का संरक्षण करते हुए अधिकारी ने चालक को आबंटित बस से हटाया 

जानकारी के अनुसार कुछ एक कर्मचारी इसमें शामिल हैं, परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी इस मामले की जानकारी दी गई है। परिवहन मंत्रालय ने अक्टूबर 2024 में जांच के आदेश जारी किए गए थे। अनिल ने बताया इस घोटाले में प्रबंध निदेशक एचआरटीसी ने भी जांच के आदेश  जारी किए हैं, लेकिन अभी तक कमर्शियल लगेज भ्रष्टाचार मामले में जांच नहीं हुई है। बिलासपुर में तैनात अधिकारी ने भ्रष्टाचार को संरक्षण देते हुए बस के चालक को आबंटित बस से हटा दिया और उसके बाद उसे प्रताड़ित किया है। हैरानी की बात है कि इस अधिकारी को कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन इस अधिकारी ने भ्रष्टाचार को छिपाया है। 

RTI में भी जानकारी को छिपाया

अनिल ने बताया इस मामले में मेरे सहयोगी ने RTI भी दायर की थी लेकिन इस अधिकारी ने RTI में भी जानकारी नहीं दी। हालांकि अभी दूसरी अपील पर राज्य सूचना आयोग के पास लंबित है। अनिल ने कहा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ नो टॉलरेंस नीति के तहत पहले इस अधिकारी को निलंबित किया जाए उसके बाद इस मामले की जांच की जाए। 

RTI में अधिकारी ने छिपाई जानकारी: फोटो

नियमों के विरुद्ध कमर्चारियों की तैनाती

अनिल ने बताया आरटीआई से जानकारी मिली है कि बिलासपुर में अड्डा प्रभारी की नियम के विरुद्ध तैनाती दी गई है तथा चालक सहायक प्रभारी कनिष्ठ चालक को तैनात किया गया है नियमानुसार अड्डा प्रभारी मुख्य निरीक्षक या वरिष्ठ निरीक्षक को तैनात किया जाना था, लेकिन अड्डा प्रभारी कनिष्ठ निरीक्षक को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा तैनात किया गया है, जबकि सहायक चालक प्रभारी वरिष्ठ चालक तैनात किया जाना था। अन्य पदों पर हट्टे कट्टे नौजवानों को तैनात किया गया है। इस मामले में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया है। 

उप मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुए जांच के आदेश

लंबे अरसे से एक ही स्थान पर है कुछेक कर्मचारी और अधिकारी

सूत्रों के अनुसार कुछ कर्मचारी और अधिकारी कई वर्षों से एक ही डिपो में तैनात हैं तथा कई कर्मचारियों को उसी डिपो में पदोन्नत भी किया गया है जो कि पूर्णतः नियमों के विरुद्ध है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top