न्यूज अपडेट्स
शिमला, 23 जनवरी। हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया है कि अब पुलिस कर्मियों के लिए एचआरटीसी बसों में यात्रा के दौरान डिजिटल ‘HIMBUS’ कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं होगा। यह निर्णय पुलिसकर्मियों की दैनिक यात्रा को सरल बनाने और उन पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी पहले से ही अपने वेतन से निर्धारित राशि एचआरटीसी को अदा करते हैं। ऐसे में उनसे अलग से ‘HIMBUS’ कार्ड के लिए शुल्क लेना उचित नहीं है। सरकार ने इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह छूट प्रदान की है।
अब हिमाचल पुलिस के जवान एचआरटीसी बसों में अपने विभागीय पहचान पत्र (आईडी कार्ड) और मैनुअल पास दिखाकर यात्रा कर सकेंगे, जिन्हें वैध दस्तावेज माना जाएगा। इससे डिजिटल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के कारण होने वाली देरी से भी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों को ड्यूटी और जांच से जुड़े कार्यों के लिए प्रदेशभर में लगातार यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में यह निर्णय उनके कार्य में सहूलियत प्रदान करेगा। इस फैसले से हिमाचल प्रदेश के हजारों पुलिस जवानों को लाभ मिलेगा और वे बिना किसी अतिरिक्त खर्च या अनावश्यक औपचारिकताओं के अपनी सेवाएं बेहतर ढंग से निभा सकेंगे।
